************************************************
 ॐ साईं राम
 राम नाम इस कलयुग में सबसे अधिक प्रभावशाली और शक्तिशाली साधना है
 ************************************************
 ॐ शिरडी वासाय विधमहे सच्चिदानन्दाय धीमही तन्नो साईं प्रचोदयात ॥
 ************************************************
 साईं वचन - नवधा भक्ति --
  
 श्रवण
 कीर्तन
 नामस्मरण
 पाद -सेवन
 अर्चन
 वंदन
 दासता
 सख्यता
 आत्म - निवेदन
 "इनमे से यदि एक भी प्रकार की भक्ति को भी सत्यता से कार्यरूप में लाया जाये
 तो भगवान श्रीहरि उससे प्रसन्न होकर उसके घर प्रकट हो जाएँगे"
 ************************************************
 ॐ साईं श्री साईं ॐ श्री साईं
 ************************************************
 श्री सच्चिदानंद साई महाराज को साष्टांग नमस्कार करके उनके चरण पकड़ कर हम सब
 भक्तों के कल्याणार्थ उनसे प्रार्थना करते है कि हे साई । हमारे मन की चंचलता
 और वासनाओं को दूर करो । हे प्रभु । तुम्हारे श्रीचरणों के अतिरिक्त हममें
 किसी अन्य वस्तु की लालसा न रहे । श्री साईं जी के वचनों को पड़ने के लिए
 आएं..
 
No comments:
Post a Comment